चुनाव हेतु,वाहन नहीं देने पर होगी एफ.आई.आर. कामर्शियल वाहनों के परमिट होंगे निरस्त

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़, विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के अन्तर्गत जनपद अलीगढ़ में दिनांक- 10.02.2022 को निर्धारित प्रथम चरण के निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिये भारी (बस/मिनी बस/कैंटर/लोडर) एवं हल्के वाहनों (प्राइवेट एवं टैक्सी) को अधिग्रहण आदेश दिये गये हैं,
इसी क्रम में आज दिनांक- 06.02.2022 को नुमाईश मैदान में उपस्थित होने हेतु अधिग्रहीत किये गये वाहनों में से 107 वाहनों के स्वामियों द्वारा वाहन उपलब्ध नहीं कराये गये है,
अतः इन 107 वाहनों के वाहन स्वामियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है,
अतः निर्वाचन हेतु अधिग्रहीत समस्त भारी एवं हल्के वाहन (निजी एवं टैक्सी) स्वामियों को सूचित किया जाता है कि वह दिनांक-07.02.2022 को प्रातः 10 बजे नुमाईश मैदान, अलीगढ़ में वाहन उपलब्ध करायें। यदि अधिग्रहीत वाहन के वाहन स्वामी द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर वाहन उपलब्ध नहीं कराया जायेगा, तो सम्बन्धित वाहन के वाहन स्वामी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी जायेगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का स्वयं का होगा। अधिग्रहण आदेश का उल्लंघन करने वाले टैक्सी वाहनों के विरूद्ध ब्लैक लिस्ट करते हुये परमिट निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी,
यह जानकारी अमिताभ चतुर्वेदी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ,प्रवर्तन, अलीगढ़ ने दी है,