चैत्र नवरात्र व रमज़ान को लेकर नगर निगम ने किये पुख्ता इंतिजाम़-नगर आयुक्त ने की एडवाइज़री जारी

रिपोर्टर अकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में,आगामी तोहारो को देखते हुए नगर निगम अधिकारियों ने कसी कमर चैत्र नवरात्र व रमज़ान में सायं की पारी में धार्मिक स्थलों पर होगी विशेष सफाई-चैत्र नवरात्र व रमज़ान की निगरानी की निगरानी करेगें 35 अधिकारी, 4 जोनल अधिकारी, 4 सह जोनल, दो नोडल अधिकारी, एक सुपर नोडल अधिकारी 1050 सफाई कर्मचारी, 15 कैटल क्रेचर कर्मचारी, 210 सामान्य कार्मिक तैनात रहेंगे
जानकारी के अनुसार आज बुधवार को नगर आयुक्त गौरांग राठी ने मिडिया को बताया कि
चैत्र नवरात्र व रमज़ान में 24 घंटे कार्यशील रहेगा कंट्रोल रूम-तैनात रहगी क्यूकि एक्शन टीमें-पल पल की निगरानी और व्यवस्थाओं को समय से कराने के लिये अपर नगर आयुक्त को बनाया गया वरिष्ठ नोडल अधिकारी
इस अवसर पर गंगा जमुनी तहज़ीब की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी जहाॅ महाशिवरात्रि पर शब्बेरात तो इस बार नवरात्र के साथ रमज़ान का त्यौहार मनाया जायेगा-कोरोना का ख्याल रखे शहरवासी और मिलजुल का मनाये दोनों त्यौहार-महापौर मौहम्मद फुरकान
पवित्र नवरात्र और पाक रमज़ान में नगर निगम पूरे 30 दिन व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिये पूरी तरह से तैयार है -अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में अव्वल लाने के लिये इस पवित्र दिनों में प्रार्थना,दुआ करें-नगरायुक्त गौरांग राठी
चैत्र नवरात्र व रमज़ान पर सुबह 3 से 5 व शाम 5 से 7 होगी पेयजलापूति का समय निर्धारित किया गया है साथ ही सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश और निर्माण के लिये सौपें सभी विभागाध्यक्षों व जोनल अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपाी गयी है-अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्
दो अप्रैल से चैत्र नवरात्र और 3 अप्रैल से शुरू होने वाले पवित्र रमजा़न को देखते हुये नगरायुक्त गौरांग राठी ने समीक्षा करते हुये अधीनस्थों को गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दोनों पवित्र पर्वो पर नगर निगम के उम्दा इंतिजाम़ कराये जाने के दिशा निर्देश जारी किए है,
व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में नगरायुक्त गौरांग राठी ने बताया कि नवरात्र और रमज़ान को देखते हुये नगर निगम की व्यवस्थाओं को समय से कराने के लिये 4 सेक्टर बनाये गए है और प्रत्येक सेक्टर में वरिष्ठ अधिकारी,कार्मिको को तैनात किया गया है,
साथ में उन्होेने बताया रमज़ान में सुबह सहरी और इफ्तार को देखते हुये सुबह 3 से 5 बजें तथा सायं इफ्तार में 5 से 7 बजें पेयजल आपूर्ति का समय निर्धारित किया गया है। उन्होनें बताया कि चैत्र नवरात्र व रमज़ान के लिये अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार गुप्त को वरिष्ठ नोडल अधिकारी बनाते हुये 35 अधिकारी, 4 जोनल अधिकारी, चार सह जोनल, दो नोडल अधिकारी, 1 सुपर नोडल अधिकारी 1050 सफाई कर्मचारी, 15 कैटल क्रेचर कर्मचारी, 210 सामान्य कार्मिक को तैनात किया गया है इसके साथ-साथ शहर में सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह व सिविल लाइन में उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद को नोडल अधिकारी बनाया गया है,
चैत्र नवरात्र व रमज़ान में नगर निगम द्वारा सायं की पारी में अतिरिक्त सफाई की विशेष व्यवस्था कराने के लिये 07 अतिरिक्त टैक्टर 08 फाॅगिग 10 स्पै मशीन और 155 सफाई कर्मचारियों को लगाया गया है। इसके साथ-साथ मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में साफ सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश और लीकेज आदि की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के लिये नगर निगम कंट्रोल रूम 7500441344 18002747047 को 24 घंटे कार्यशील रखा गया है और किसी भी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के बाधित होने अथवा विद्युत बाधा होने पर नगर निगम जलकल प्रागंण में 30 टैंकर पेयजल आपूर्ति के लिये हर समय तैयार रहेगें।
इधर रमज़ान में आवारा पशुओं का विचरण पूर्णता प्रतिबंधित कर दिया गया है नगर निगम द्वारा सिविल लाइन व शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये दो-दो कैटल क्रेचर, 15 कर्मचारियों की चार टीमों को तैनात किया गया है,