चोरी की योजना बनाते चार बदमाशो को पुलिस ने पशु पैठ के पास से पकड़ा है

विकास कुमार की रिपोर्ट 21/03/2021
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते चार बदमाशो को पशु पैठ के पास गिरफ्तार किया है
मथुरा जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा चलाये जा रहे तलाश वांछित अपराधी के अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी माँट के निकट पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बना रहे 04 बदमाशों 1. कल्लू पुत्र ऐवरन निवासी मौहल्ला सिरसा कस्बा सिरसागंज थाना सिरसागंज जिला फिरोजाबाद 2. सोनू पुत्र युनूस निवासी अनारगली डींग गेट थाना गोविन्दनगर जिला मथुरा 3. अय्युल पुत्र कय्यूम निवासी खाली कुआ भरतपुर गेट थाना कोतवाली जिला मथुरा 4. रिन्कू पुत्र गिर्राज सिंह निवासी नगरिया थाना कोतवाली टप्पल जिला अलीगढ को बाजना पशु पैठ के पास से गिरफ्तार किया है इस दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जिला जेल भेज दिए हैं