चोरी के आरोप में होमगार्ड जवान को भेजा जेल

मो 0 दिल शाद की रिपोर्ट 18/07/2020
जिला रायबरेली के ऊंचाहार थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाबूगंज मे एक होमगार्ड जवान द्वारा किसान के घर से आलू से भरी बोरी चुराने का मामला सी सी टी वी कैमरे कैद हो गया है इलाका पुलिस ने वर्दी धारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र ग्राम बाबू गंज निवासी व्यवसायी संतराम ने कोतवाली मे दिनांक 16/07/2020 को एक अज्ञात चोर वर्दीधारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था परंतु किसान ने मुकदमा में लिखाया है कि एक बोरी आलू सहित लहसुन भी चोरी कर ले गया है यह बरदात सी सी टी वी में कैमरे में कैद हो गईं है तथा चोरी का मामला दर्ज होते ही इलाका पुलिस ने जांच कर सी सी टी वी की फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर को ऊंचाहार थाना कोतवाली मे तैनात होमगार्ड के जावान गेंदालाल निवासी पिपरी के रूप मे पहचान हुई है उक्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर दविस देकर चोरी का माल बरामद कर लिया है परंतु आरोपी होमगार्ड जावान को चोरी कि धारा 379 के तहत चालान कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश कर जिला कारागार भेज दिया है
समाचार लिखे जाने तक होमगार्ड जवान द्वारा चोरी किए गए आलू की क्षेत्र वह डिपार्टमेंट में चर्चा का विषय बनी हुई थी