ALIGARH
चौधाना गौशाला का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, एसडीएम

अलीगढ़, एसडीएम खैर ने खैर ब्लॉक के चौधाना गौशाला का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर आज एसडीएम खैर श्री केबी सिंह ने गौवंश आश्रय स्थल चौधाना ब्लाक ख़ैर का निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने सम्बंधित विभाग को निर्देश दिए कि गौशाला में नियमित साफ सफाई की जाए और पशु चिकित्सक प्रतिदिन गौवंश का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे, पानी व चारे की कोई कमी नही है।
इसके साथ ही एसडीएम खैर श्री केबी सिंह ने तहसील में घरौनी वितरित की