छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से शुरू हो गए हैं,

अल्पसंख्यक छात्र और छात्राएं छात्रवृत्ति योजना के लिए करें आवेदन
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद 23 जुलाई अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं के लिए भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जुलाई से शुरू हो गए हैं,
प्री मैट्रिक स्तर तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर तथा पोस्ट मैट्रिक के लिए 31 सितंबर निर्धारित की गई है,
उक्त जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार की इस योजना के लिए जो छात्र और छात्राएं आवेदन करने के इच्छुक हैं उनका आधार नंबर मोबाइल नंबर एवं बैंक खातों से लिंक होना चाहिए। सभी छात्र व छात्राएं ध्यान रखें कि भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित एक ही छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए पात्र छात्र और छात्राएं अपने संबंधित शिक्षण संस्थान से संपर्क करें,
दूसरी खबर
एएमयू ओल्ड ब्याएज एसोसिएशन की प्रबंध समिति के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी
अलीगढ़ 23 जुलाई 22, उप जिला अधिकारी, मुख्य चुनाव अधिकारी ने एएमयू ओल्ड ब्याएज एसोसिएशन की प्रबंध समिति के चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया है
कार्यक्रम के अनुसार 18 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 20 अक्टूबर को बैलेट पेपर की गिनती होगी और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा,
कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि तहसील कोल में मतदाता सूची 27 जुलाई से 30 जुलाई तक निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी,
अगर किसी को कोई आपत्ति है तो वह 2 अगस्त तक आपत्ति कर सकता है। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 10 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची तैयार हो जाएगी,
16 और 17 अगस्त को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अगस्त होगी, उम्मीदवारों की अंतिम सूची 26 अगस्त को जारी कर दी जाएगी, बैलट पेपर भेजने की तिथि 30 अगस्त से 15 अक्टूबर तक है,