जंक्शन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरो को मोटर साइकिल सहित पकड़ा

आकास कुमार की रिपोर्ट 20 मई 2021
हाथरस जनपद में हाथरस जंक्शन पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरो को चोरी की मोटर साइकिल सहित पकड़ा हैपुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये, दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं परन्तु जिनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बजाज सीटी- एवं एक अवैध तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं, परन्तु पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम विनीत पुत्र बच्चू सिंह निवासी कलवारी थाना सदर कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस । साथ ही दूसरे ने हैदर अली पुत्र अकवर अली निवासी तरफरा थाना सदर कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस बताया गया है, इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अमित कुमार थाना हाथरस जंक्शन उ0नि0 अमर सिंह , है0का0 31 विपिन यादव ,का 0 अजय कुमार भी उपस्थित रहे बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी को जिला जेल भेज दिया है