जंगल में एक गर्भवती भैंस चारा चर ने के दौरान बिजली करेंट लगने से मौत हो गई क्षेत्री लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

संवाददाता रमेश कुमार की रिपोर्ट सुपौल से 19/07/2020
(सुपौल): पिपरा थाना के रामनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 15 में शनिवार को एक गर्भवती भैंस की बिजली पोल में करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार मधेपुरा जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित भेलवा गांव के बलदेव यादव 5 बजे शाम को रामनगर पंचायत के कौशली पट्टी बसहा चौघारा माइनर पर अपने 9 महिने गर्भवती भेंस को चरा रहा था। कि भेंस चरते चरते ट्रांसफ़ामर के निकट बिजली पोल के पास पहुंचा और अचानक भैंस निचे गिर गया गिरते भेंस को देखने के लिए जब निकट पहुचा तो देखा कि वहॉ पानी का गढ्ढा था और उसमें बिजली का अर्थ आ रहा था तब तक में ग्रामीण व राहगीर इक्कठा हुए। और ग्रामीणों ने बताया कि बहुत पहले से इस पोल के पास बिजली का अर्थ आ रहा है जिसका कम्पलेन कई बार हमलोगो ने जेई को दिया लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। ग्रामीणो के द्वारा मरे हुए मवेशी को गढ्ढा खोद कर दफनाया गया।