ALIGARH
जट्टारी में चलाया प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान किराना, स्टोर व अन्य दुकानों से पॉलिथीन की जब्त

नगर पंचायत जट्टारी में चलाया प्रतिबंधित पॉलिथीन अभियान किराना, स्टोर व अन्य दुकानों से पॉलिथीन की जब्त
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़, डीएम इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आज मंगलवार को नगर पंचायत जटृटारी में प्रदूषण विभाग, नगर पालिका एवं पुलिस के सहयोग से प्रतिबंधित पोलीथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया,
नगर में किराना, स्टोर,फल मंडी ,ठेला आदि से एक किलो नो सौ चालीस ग्राम पोलीथीन जब्त कर रूपये उन्नीस हजार चार सौं का जुर्माना वसूला गया
इस अभियान में अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना, प्रमोद कुमार एस एफ आई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पालिका स्टाफ में अमित कुमार अत्री, गुलवीर सिंह लिपिक, संजय कुमार मोर्हरिर, सुग्रीव, अजय कुमार कम्प्यूटर आपरेटर आदि साथ रहे