जनपद उधमसिंहनगर के थाना झनकईया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 अभियुक्तों को अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों के विक्री, अवैध शराब की रोकथाम, संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के एवं आपरेशन क्रैक डाउन अभियान के तहत पुलिस अक्षीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में थानाध्यक्ष झनकईया के नेतृत्व में आज दिनांक 20/01/2022 को थाना झनकईया पुलिस द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु के दौरान अभियुक्तगण क्रमश
विकास कुमार पुत्र नेत राम, प्रमोद कुमार पुत्र प्रेम किशन, शिव चरण सिंह पुत्र काशीराम, निवासीगण ग्राम सकुटिया पो० याकूबगंज थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश को सूखीमहर पुलिया के पास शहीद मनोज़ रुमाल द्वार के पास लोहियाहेड़ से अभियुक्त विकास कुमार के कब्जे से 412 ग्राम नाजायज अफीम, अभियुक्त प्रमोद कुमार के कब्जे से 418 ग्राम नाजायज अफीम, अभियुक्त शिवचरण के कब्जे से 1 किलों 46 ग्राम नाजायज अफीम ,कुल 1 किलो 876 ग्राम, अवैध अफीम के साथ मय मो0सा०सं०-UK-06-BA-7837,,स्पैलण्डर प्लस, के गिरफ्तार किया गया हैं,
उक्त अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ पर उक्त अवैध अफीम को बदायूं उत्तर प्रदेश से लाकर नेपाल में ले जाकर बेचना बताया गया हैं,
उक्त सम्बन्ध में अलग से जांच की जा रही हैं । उक्त सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0-06/2022 धारा 08/18/60 एन.डी.पी.एस अधिनियम बनाम् विकास कुमार आदि पंजीकृत किया गया हैं, बरामदा अवैध अफीम की बाजार में कीमत करीब 10 लाख रूपये की बताई जा रही है,
परंतु गिरफ्तार अभियुक्तगणों को जिला कारागार भेज दिया है