जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस ने किये सराहनीय कार्य

अलीगढ़ में आज दिनांक 20.12.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद अलीगढ़ पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य इस प्रकार हैं
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को अलीगढ़ पुलिस द्वारा बैंक, एटीएम, वित्तीय प्रतिष्ठान आदि की सघन चेकिंग की गयी।एवं बैंकों के आस-पास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी
एसएसपी के निर्देशन में ऑपरेशन प्रहार के तहत अलीगढ़ पुलिस द्वारा 08 वारण्टी अभियुक्त किए गए गिरफ्तार भेजे जेल
इसी क्रम में ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना टप्पल पुलिस टीम ने 04 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है,
इसी कड़ी मेऑपरेशन प्रहार,के तहत थाना खैर पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
ऑपरेशन आवारा के तहत अलीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में 74 व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की है,
ऑपरेशन प्रहार, के तहत अलीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में 32 वांछित/वारंटी अभियुक्त किये गिरफ्तार।
इस दौरान ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 385 वाहनों का ई-चालान/ चालान कर 52,000/- रूपये शमन शुल्क वसूला गया ,ऑपरेशन तिकड़ी के तहत- 17, ऑपरेशन नकेल,के तहत रेड लाइट का उल्लघंन करने वाले के विरूद्ध चालान-154, बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने पर- 08 चालान, बिना हेलमेट के कारण कुल 87 वाहनों के चालान, फॉल्टी नं प्लेट के कुल 07 वाहनों के चालान, मोबाइल फोन के कारण कुल चालान- 06
इधर प्रभारी अग्निशमन केन्द्र अतरौली द्वारा मय यूनिट के मा0 उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन के जनपद में प्रस्तावित आगमन कार्यक्रम के अन्तर्गत धनीपुर हवाई पट्टी पर तैनात होकर सतर्कता पूर्वक ड्यूटी का निर्वहन किया गया ।अग्निशमन द्वितीय अधिकारी गभाना, द्वारा नवचयनित रिक्रूट फायरमैनों को ब्रीदिंग अपरेट्स की प्रयोग विधि से सभी के विषय में जानकारी दी गयी तथा सभी को बारी-बारी से पहनने का अभ्यास कराया गया प्रभारी अग्निशमन केन्द्र खैर द्वारा उपस्थित समस्त कर्मचारियों को साथ लेकर अग्निशमन वाहन में रखे समस्त उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गयी है,