जनपद कासगंज में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के एवं सी .ओ,.आर. के. तिवारी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पटियाली पुलिस ने कस्बा भरगैन से अवैध शस्त्र बनाते हुए कदीर आलम पुत्र एवज खान नि. मो. लाल बाग तथा अशोक शर्मा पुत्र रूप लाल नि. मो. रोशन महल पटियाली, कासगंज को शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया है,
जिनसे, 7 तमन्चे देशी, 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर, 2 तमंचे 32 बोर , कुल,,,8, 10, कारतूस जिन्दा दो खोखे, भारी मात्रा में अधबने तमंचे बरामद किये
इधर पुलिस ने अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है जिनके नाम ब्रजेश शर्मा पुत्र पोखपाल नि. मो. रोशन महल पटियाली, फूले पुत्र राम छोर नि. मो. रोशन महल पटियाली तथा छोटे खांपुत्र अजीज खां नि. मो. थोक कस्बा व थाना पटियाली बताया हैं,
पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलास विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करते हुए जिला कारागार भेज दिया है
इस कार्यवाही में थाना पटियाली प्रभारी निरीक्षक गंगा प्रसाद
उ. नि. अवनीश कुमार,
उ. नि. नरेश कुमार ,
उ. नि.जग मोहन शुक्ला
उ. नि.अव नीच कुमार,
उ. नि. ब्रज किशोर,
का.895 कुशल रावत,
का.524 विजय सिंह,
का.1048 चिराग शर्मा, का.1046 विक्रम,
का.678 कुलदीप सहित
का.298 विकास शर्मा भी उपस्थित रहे