जनपद बंदीगृह में जिला न्यायाधीश,संग एडीएम.सिटी व एसएसपी द्धारा त्रैमासिक निरीक्षण किया

रिपोटर अकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ में आज दिनांक 25 मार्च 2022 को जिला कारागार अलीगढ़ में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश डा. बब्बू सारंग,राकेश पटेल, ए.डी.एम. सिटी अलीगढ़, कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्रैमासिक निरीक्षण किया गया
परंतु इस दौरान जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नीरज त्यागी, माननीय जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार द्वितीय , पुनीत द्विवेदी (ए.एसपी., श्वेताभ पांडेय (सी.ओ, डॉ मुकेश माथुर (एसीएमओ) विशेष रूप से उपस्थित रहे,
इस दौरान सभी सम्मानित निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा प्रभारी वरिष्ठ अधीक्षक,जेलर पी.के.सिंह के साथ मीटिंग के पश्चात कारागार का विस्तृत निरीक्षण किया गया। इस दौरान कारागार की पाकशाला,
जेल चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का गहन परिशीलन करते हुए बंदियों की परेड देखी गई,
जिला कारागार अलीगढ़ में बंदियों के सुधार एवं पुनर्वास हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों द्वारा प्रशंसा करते हुए कारागार के कुशल एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु संतोष व्यक्त किया है,