जनपद में गोल्डन हैल्थ कार्ड बनाने का अभियान शुरू

रिपोर्टर आकाश कुमार
ब्लॉकवार तैनात किये गये आयुष्मान मित्र
जनपद अलीगढ़ में 4 मई 2022, सू0वि0 आमजन को स्वास्थ्य संरक्षण एवं चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदत्त कराने वाली केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी एवं लोकप्रिय आयुष्मान भारत: जन आरोग्य योजना को सभी पात्र परिवारों तक सुगम कराने के उद्देश्य से समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर पात्र व्यक्तियों के गोल्डन हैल्थ कार्ड बनाये जाते हैं।
इसी क्रम में प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर जनपद में 01 जून तक अभियान चलाकर पात्र परिवारों के गोल्डन हैल्थ कार्ड बनाये जा रहे हैं,
मिली जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के शहरी क्षेत्रों- नगर पंचायत एवं नगरपालिका परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्योदय कार्ड धाराकों एवं आयुष्मान भारत योजना में चिन्हित लाभार्थीयों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए कैम्पों के आयोजन सम्बन्धित राशन डीलर की दुकान पर किया जा रहा है,
उन्होंने बताया कि कैम्प के सफल आयोजन के लिये विकासखण्ड वार आयुष्मान मित्रों की डयूटी लगाई गयी है। उन्होंने समस्त आयुष्मान मित्रों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित राशन डीलर, आशा संगीनी, ए.एन.एम एवं सी.एच.ओ से समन्वय स्थापित कर निर्धारित तिथियों में अपने अपने क्षेत्र के शत-प्रतिशत अंत्योदय कार्ड धाराकों एवं आयुष्मान भारत योजना में चिन्हित लाभार्थी परिवारों के गोल्डन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें,
इधर सीएमओ ने निर्देश दिये कि समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी कैम्पों की सघन निगरानी करेंगे और आयुष्मान मित्रों को कैम्प स्थल पर पहुचाने की व्यवस्था करेंगे।
सम्बन्धित वी.सी.पी.एम एवं बी.पी.एम सम्बन्धित गांव के राशन डीलर, प्रधान एवं अन्य जन प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए कैम्प स्थल पर आशा, आशा संगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से अंत्योदय कार्ड धाराकों व आयुष्मान भारत योजना में चिन्हित लाभार्थीयों को बुलवा कर उनके गोल्डन कार्ड बनवायेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त वी.सी.पी.एम एवं बी.पी.एम कैम्पों का स्थलीय भ्रमण कर कैम्पों की रिपोर्ट सांय 4ः30 बजे तक मुख्यालय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे
ब्लॉकवार नियुक्त आयुष्मान मित्र
अतरौली- शेलेन्द्र कुमार वर्मा (9058068745, इगलास- प्रवीन कुमार (9675864843), धनीपुर- विवेक कुमार (8650311588), गंगीरी- पुष्पेन्द्र कुमार (8923476902), टप्पल- दीपक (7037101153), अकराबाद- बिजेन्द्र कुमार (8755718299), खैर- यतेन्द्र सिंह (9045954859), लोधा- नरेन्द्र कुमार शर्मा (9627461948), जवां- विजय कुमार सिंह (8700934928), बिजौली- कपिल देव शर्मा (9897026100), चण्डौस- हरिओम चौहान (9719968022) एवं गोण्डा में सुभाष चन्द्रा (6396411926) की आयुष्मान मित्र के रूप में तैनाती की गयी है।