जनपद में जुमा अलविदा पर चम्पे चम्पे पर मुस्तैद रहेगा नगर निगम, मौके पर पुलिस प्रशासन भी रहेगा चौकन्ना

रिपोर्टर अनिल कुमार
अलीगढ़ जनपद में जुमा अलविदा पर ऊपरकोट जामा मस्जिद व जमालपुर ईदगाह सहित शहर की छोटी बड़ी मस्जिदों में पढ़ी जाने वाली परम्परागत नमाज़ पर नगर निगम की व्यवस्थाओं को नगर आयुक्त ने समीक्षा करते हुये संतोष व्यक्त करते हुये अपने सभी अधीनस्थों को नमाज़ पूर्ण होने तक तैनाती स्थल पर मुस्तैद रहनें के निर्देश दिये है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर निगम के अफसरों ने आज गुरूवार सुबह से ही मुस्लिम बहुल्य क्षेत्रों में घूम-घूम कर सफाई व कूड़ा उठाने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया। निगम अफसरों ने ऊपरकोट, सराय मियॉ, तुर्कमानगेट, ईदगाह भुजपुरा बाईपास, जमालपुर ईदगाह, जीवनगढ़, केला नगर मैडीकल रोड आदि क्षेत्रों में मस्जिदों व मुस्लिम लोगों से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बात की
इधर नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा कि पम्परागत नमाज़ के लिये नगर निगम स्तर से सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया है कल सुबह पेयजल टैंकर नमाज़ से पूर्व लगा दिये जायेगें। उन्होनें बताया कि जुमा अलविदा की नमाज़ को दृष्टिगत तशहर में आवारा पशुओं के विचरण पर पूर्णता प्रतिबंध कर दिया गया है। पिछले एक सप्ताह में ऊपरकोट, देहलीगेट, खैर रोड रामघाट रोड आदि क्षेत्रों में 119 निराक्षित गौवंश को गौशाला में भिजवाया गया है
उन्होनें बताया कि ऊपरकोट, जमालपुर ईदगाह सहित सभी छोटी बड़ी मजिस्दों के आस-पास क्षेत्र में आवारा पशुओं की रोकधाम व व्यवस्था के लिये 45 अधिकारियों, 48 सामान्य कार्मिकों, 40 नाला गैंग कर्मचारी, 486 सफाई कर्मचारियों, 15 टैक्टर, 25 पेयजल टैंकर, 05 रोबर्ट लोडर, 6 जेसीबी मशीन, 03 जैटिंग मशीन, 04 कैटल क्रेचर वाहन, 01 बिन वाशर मशीन से लैस टीमों को तैनात किया गया है
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने रमज़ान मुब़ारक के जुमा अलविदा की शुभकॉमनायें देते हुये इदुल फितर पर भी नगर निगम स्तर से बेहतर से बेहतर इंतिजाम़ कराये जाने का भरौसा दिलाया