जनपद मै मार्च-2022 में 404 पेंशनधारकों की पेंशन पर लगाई रोक

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद 26 अप्रैल 22 सू0वि0 वरिष्ठ कोषाधिकारी महिमा चन्द ने जनपद कोषागार अलीगढ से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि पेंशन प्राप्त करने के लिये वर्ष में एक बार जीवित प्रमाण पत्र कोषागार में प्रस्तुत करना अनिवार्य है, इसके अभाव में पेंशन रूक जाती है,
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जीवित प्रमाण पत्र न देने के कारण माह मार्च-2022 में 404 पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन रूकी हुयी है
परंतु कोई भी पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनर अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र ऑनलाइन रममअंदचतंउंदण्हवअण्पद अथवा अपनी पेंशन की बैंक शाखा एवं कोषागार के माध्यम से उपलब्ध करा सकता है। उन्होंने अपील की है कि उक्त सुविधाओं का लाभ उठाते हुये समय से जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें