जनपद मै विशेष लोक अदालत का आयोजन 17 सितम्बर को

जनपद मै विशेष लोक अदालत का आयोजन 17 सितम्बर को
वादकारीगण आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों का कराएं निस्तारण
अलीगढ़ 16 सितम्बर 22 माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और माननीय जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में 17 सितम्बर शनिवार को प्रातः 10 बजे से जिला न्यायालय अलीगढ़ एवं वाणिज्यिक न्यायालय कलेक्ट्रेट में आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिये विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त वादकारीगणों का आव्हान किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएं, यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़ संदीप कुमार ने दी है,