जलभराव क्षेत्रों में नवागत नगर आयुक्त ने किया दौरा

जलभराव क्षेत्रों में नगर आयुक्त ने किया दौरा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी कैरिज वे स्मार्ट रोड परियोजना का नगर आयुक्त ने लिया जायजा
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण नगर के कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति होने पर गुरुवार नगर आयुक्त अमित आसेरी ने सवेरे सवेरे बारिश में नगर निगम गांधी पार्क शेल्टर होम, महानगर के जलभराव वाले क्षेत्र व स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित कैरेजवे और स्मार्ट रोड परियोजना अंतर्गत लाल डिग्गी, बीएसएनएल रोड, तस्वीर महल, जिलाधिकारी कैम्प, जेल फ्लाई ओवर के नीचे, जेल रोड, शमशाद मार्किट रोड सेंटर पॉइंट स्टेट बैंक तिराहा मैरिस रोड का बारिश में सूरते हाल देखा।
भारी बारिश के फोरकास्ट को देखते हुए नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम अलीगढ़ को अलर्ट करते हुए अधीनस्थों के लिए एडवाइजरी जारी की है,
नगर आयुक्त ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के जीएम सलीम को स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा रामघाट रोड, अचल सरोवर दीवानी कचहरी तस्वीर महल से घंटाघर टेलीफोन एक्सचेंज घंटाघर से लाल डिग्गी रोड, तस्वीर महल से ठंडी सड़क आदि स्थानों पर कराए जा रहे निर्माण कार्यों को देखते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता पर खोदे गए गड्ढों को बंद करने, एकसार करने, निर्माणाधीन स्थल के पास बैरिकेट्स सेफ्टी बैरियर व साइन बोर्ड लगाए जाने के साथ साथ निर्माणाधीन स्थलों पर पब्लिक को अवेयर करने के लिए प्रोजेक्ट विवरण और प्रोजेक्ट पूर्ण होने के बाद की स्थिति का बोर्ड लगाए जाने साथ ही अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम को पब्लिक से संवाद करने की हिदायत दी,
लगातार हो रही बारिश व 25 सितबर तक बारिश के फोरकास्ट को देखते हुए गुरुवार सवेरे नगर आयुक्त ने भीगते हुए दीवानी कचहरी, तस्वीर महल स्टेशन रोड, तस्वीर महल रामघाट रोड, किशनपुर पर जल भराव का जायजा लिया. नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए सभी कलस्टर प्रभारी, जोनल अधिकारी को अपने अपने आवंटित वार्ड व सर्किल में तैनात रहने और सीयूजी नंबर एक्टिव रखने, नगर निगम कंट्रोल रूम 05712750250, 7500441344 को राउंड- द -क्लॉक एक्टिव रखने के साथ साथ नगर निगम के गांधी पार्क शेल्टर होम को राहत शिविर के रूप में परिवर्तित करने जर्जर एवं गिरासू भवन स्वामियों को नोटिस के माध्यम से अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट होने, नाला कटान होने पर आवश्यक बालू बदरपुर के कट्टे भरवा के रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है,
नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाज़ा व प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार को जलभराव वाले स्थल, पम्पिंग स्टेशन व जल भराव एरिया का निरीक्षण कर वहां पर सभी 14 मोबाइलअतिरिक्त पंप सेट लगाने के साथ-साथ नालों व उन पर लगी जालियों की सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करने की हिदायत दी,
नगर आयुक्त ने बताया भारी बारिश में जल निकासी के लिए नगर निगम द्वारा पूर्ण प्रयास किये जा रहे है मैंने ख़ुद बारिश में जल भराव की स्थिति को देखा है अलीगढ़ की जल निकासी ड्रेनेज सिस्टम को आधुनिक टेक्निक के आधार पर प्रभावी बनाने का मेरा प्रयास रहेगा,
इधर नगर आयुक्त ने कहा कई एरिया में जल भराव व लोगो के रहने की परेशानी को देखते हुए नगर निगम के गांधी पार्क शेल्टर होम को राहत शिविर में तब्दील कर दिया गया है लोग व विश्राम कर सकते है साथ ही साथ जल भराव वाले एरिया में 14 अतिरिक्त मोबाइल पंप सेट लागये गए है,
इस दौरान नगरायुक्त ने बताया कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महानगर के विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिसकी वजह से आम नागरिकों को बरसात के समय असुविधा हो सकती है इसको ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ स्मार्ट सिटी के सभी निर्माणाधीन स्थल के पास बैरिकेट्स सेफ्टी बैरियर व साइन बोर्ड लगाए जा रहे है ताकि नागरिकों को कोई असुविधा ना बरसात में बहुत आवश्यक होने पर ही इन मार्गों पर निकले,
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाज़ा चीफ़ इंजीनियर सुरेश चंद, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात, जीएम स्मार्ट सिटी सलीम, स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक एहसन रब आदि मौजूद रहे,