जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 31 मई 2023 जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सीडीओ की अनुमति के बिना कोई भी विभाग निजी नर्सरी से पौधा नहीं खरीदेंगे।
जनपद की सभी 5 तहसीलों में वन विभाग की 22 पौधशालाएं हैं, जिसमें पर्याप्त मात्रा में पौधे उपलब्ध हैं, ऐसे में निजी नर्सरी से पौधे खरीदना शासकीय धन का अपव्यय माना जाएगा।
जनपद में कई परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं या पूर्ण होने की स्थिति में हैं। संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से उनमें पौधारोपण कराया जाए।
इधर उन्होंने कहा कि कार्यालयों, विद्यालयों में शोभाकार पौधे लगाएं, खुले स्थान, मैदान, सड़क के किनारे थीम बेस्ड फलदार पौधे लगाए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि आरएएफ और पीएसी को उनकी प्रजाति की मांग के अनुरूप पौधे उपलब्ध कराए जाएं।
पंचायती राज, नगर विकास, ग्रामीण विकास, कृषि एवं उद्योग विभाग समेत अन्य ऐसे विभाग जिन्होंने वृक्षारोपण की कार्य योजना उपलब्ध नहीं कराई है, को एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि सभी विभाग स्थल चयन, गड्ढ़ा खुदान की सूचना अगले एक सप्ताह में उपलब्ध करा दें, साथ ही यह भी स्पष्ट कर दें कि उनके द्वारा किस प्रजाति के पौधे का चयन किया गया है।
पर्यावरणविद् सुबोध नंदन शर्मा ने सुझाव दिया कि नदियों को संरक्षित रखने, उन्हें पुनर्जीवित करने एवं जल स्तर में वृद्धि करने के लिए आवश्यक है कि नदियों के किनारे व्यापक वृक्षारोपण एवं तालाब निर्माण कराए जाएं। डीएम ने सुझावों पर अमल करते हुए काली नदी समेत अन्य नदियों के किनारे वृहद वृक्षारोपण एवं तालाबों का निर्माण कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में बनाए गए अमृत सरोवरों के किनारे सघन वृक्षारोपण कराया जाए।
मिशन लाइफ की प्रतिज्ञा ली:
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मिशन लाइफ के लिए शपथ भी दिलाई गई। डीएम ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित, संरक्षित एवं जैव विविधता बनाए रखने के लिए शासन द्वारा मिशन लाइफ़ शुरू किया गया है। बैठक के उपरांत अधिकारियों ने पर्यावरण के प्रति चेतना विकसित करने, पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने के लिए शपथ ली।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी को ज्यादा सुरक्षित एवं हरी-भरी धरा देने के लिए आवश्यक है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हुए कार्य करें।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दिवाकर वशिष्ठ ने बताया कि वृक्षारोपण के लिए जल्द ही शासन से बजट आवंटित हो जाएगा। विगत वर्ष पूरे प्रदेश में 35 करोड़ एवं जनपद में 47 लाख पौधे रोपे गए थे। उन्होंने इस वर्ष भी 47 लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य मानते हुए विभागों को एक सप्ताह में कार्ययोजना उपलब्ध कराए जाने की बात कही।
उन्हाने बताया कि वन विभाग 930300, पर्यावरण विभाग 285158, ग्राम्य विकास 1968468, राजस्व 249053, पंचायतीराज 249053, आवास-विकास 1000, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण 19000, नगर विकास 30800, लोक निर्माण विभाग 21840, सिंचाई जलशक्ति 25000, कृषि 463418, पशुपालन 10390, सहकारिता 10390, उद्योग 12430, विद्युत 8920, माध्यमिक शिक्षा 5400, बेसिक शिक्षा 12090, प्राविधिक शिक्षा 9840, श्रम 4580, स्वास्थ्य 16300, परिवहन 5480, आएएफ 6000, पीएसी 2650, पुलिस 12850, उद्यान विभाग 342750 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य दिया गया है।