जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने लगाई मुहर

जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने लगाई मुहर
संयुक्त आयुक्त उद्योग को निजी औद्योगिक पार्क स्थापना के लिए दिया प्रषस्ति पत्र
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद 25 मई 2023 मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के हाथों अलीगढ़ को मात्र 13 में निजी औद्योगिक पार्क दिलाने के लिए प्रशस्ति पत्र लेकर गुरूवार को लौटे संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के कुशल निर्देशन के लिए उनको समर्पित किया,
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अवगत कराया गया की प्लेज योजना अंतर्गत विकसित होने वाला यह प्रदेश का प्रथम निजी औद्योगिक पार्क होगा। पार्क में प्रदेश सरकार द्वारा सड़क, बिजली, जल निकासी एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए 7 करोड़ 1 लाख 40 हजार की धनराशि मात्र 1 प्रतिशत ब्याज पर विकासकर्ता को उपलब्ध कराई जाएगी। यह निजी औद्योगिक पार्क लगभग 15 एकड़ में विकसित किया जाएगा जिसके माध्यम से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्ताव के निवेशकों को सुगमता से भूमि उपलब्ध हो सकेगी।
विदित रहे कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 24 मई को जनपद अलीगढ़ में प्रदेश सरकार की निजी औद्योगिक पार्क विकसित करने की महत्वपूर्ण ’’प्लेज’’ योजना के अंतर्गत प्रदेश के प्रथम स्वीकृत निजी एमएसएमई पार्क में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 3 करोड़ 57 लाख का चेक जनपद के निर्यातक, उद्यमी एवं एमएसएमई ’’प्लेज’’ पार्क के विकासकर्ता राकेश अग्रवाल को हस्तगत किया गया।
इस अवसर पर प्लेज योजना अंतर्गत 15 दिन से भी कम अवधि में प्रस्ताव तैयार कराकर स्वीकृति कराने के लिए संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में प्रदान किया गया।
’’प्लेज’’ योजना में मात्र 13 दिन में अलीगढ़ को मिला निजी औद्योगिक पार्क:
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 1 फरवरी 2023 को निजी औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए प्लेज योजना लागू की गई। योजना से संबंधित दिशा निर्देश 10 मार्च 2023 को शासन द्वारा निर्गत किए गए। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में त्वरित गति से कार्य करते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार द्वारा जनपद के निवेशकों उद्यमियों से संवाद कर मात्र 5 दिन की अवधि में प्रस्ताव तैयार कराया गया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा अगले 2 दिन में प्रस्ताव से संबंधित समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए 17 मार्च 2023 को ही जिला स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक कर प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान करते हुए आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया गया।
आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कार्यालय द्वारा शीघ्रता के साथ अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए 23 मार्च 2023 को ही प्रस्ताव को प्रदेश स्तरीय समिति के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमित मोहन प्रसाद की अध्यक्षता में 23 मार्च 2023 को प्रस्ताव को अंतिम रूप से अनुमोदित किया गया।
स्पष्ट है की योजना से संबंधित दिशा निर्देश प्राप्त होने के मात्र 13 दिन के अंदर प्रस्ताव को अंतिम रूप से अनुमोदित कराया गया। इस कुशल कार्यशैली के लिए जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और उनकी पूरी टीम को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 24 मई को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसे उन्होंने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को सोंपा।