जिलाधिकारी ने कोल संपूर्ण समाधान दिवस में निस्तारित की जन शिकायतें

जिलाधिकारी ने कोल संपूर्ण समाधान दिवस में निस्तारित की जन शिकायतें
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद 17 जून 2023 जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कृष्णांजलि नाट्यशाला में तहसील कोल के सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता सुरेश सिंह ने बताया कि अपने चक की मेड़बन्दी के लिए 7 वर्ष से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। तत्कालीन एसडीएम संजीव कुमार ओझा द्वारा 1 वर्ष पूर्व मेड़बंदी कराए जाने का न्यायालय से आदेश पारित किया गया। कई बार उनके द्वारा कानून गो और लेखपाल से वार्ता की गई परंतु तारीख पे तारीख और खेत खाली ना होने का बहाना बनाते रहे। न्यायप्रिय जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता की वाजिब परेशानी को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन एसडीएम संजीव कुमार ओझा के 1 वर्ष पुराने मेड़बंदी के आदेश का अनुपालन न करने पर कानूनगो अशोक कुमार चौहान और लेखपाल अभिषेक का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए जांच में दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने के एसडीएम कोल को निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिए कि वरासत अभियान के दौरान आवेदन पत्रों को लम्बित न रखते हुए निर्धारित समयावधि में अग्रसारित किया जाए।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में तहसील कोल में लगभग 100 प्रार्थना हैं, उन्हें समय पर निस्तारित कर दिया जाए। उन्होंने विगत माह पुलिस विभाग द्वारा शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सराहना करते हुए जिला प्रशासन एवं विकास अधिकारियों से अपेक्षा की, कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर सरकार की मंशा को सार्थक करें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ ही अधिकारी विभागीय पोर्टल, आईजीआरएस एवं अन्य सदंर्भाें से प्राप्त शिकायतों का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण करें ताकि शिकायतकर्ता को इधर-उधर न भटकना पड़े।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में फिरदौस नगर के मुजीब खान ने स्ट्रीट वेंडर जोन में स्थान दिलाए जाने, बरहद निवासी अशोक कुमार ने चकरोड की सही पैमाइश कराए जाने, राम नगर निवासी विनोद कुमार ने सामूहिक विवाह में शादी के उपरांत 35000 रुपए खाते में अब तक ना पहुंचने, खुशालगढ़ी की रामदेवी ने दबंगों द्वारा मेड़ कटे जाने, गली नंबर 9 व 10 नौरंगाबाद छावनी निवासी ने टूटी नालियों को दुरुस्त कराने, कोडरा निवासी कमलेश ने बैनामाशुदा दाखिल खारिज प्लॉट पर कब्जा दिलाए जाने सबंधी शिकायती एवं प्रार्थना पत्र दिए। जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित को संदर्भित किया और उभयपक्षों को सुन आवश्यकतानुरूप मौका-मुआयना कर जल्द से जल्द निस्तारण के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायतें पटल पर प्राप्त हुईं , जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर एसएसपी कलानिधि नैथानी, सीडीओ आकांक्षा राना, एसडीएम कोल रविशंकर सिंह, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीएफओ दिवाकर वशिष्ट समेत अन्य जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।