जिलाधिकारी ने टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण के संबंध में प्रधानाचार्यों की ली बैठक 7245 टेबलेट्स एवं 536 स्मार्ट फोन का होगा वितरण

जिलाधिकारी ने टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण के संबंध में प्रधानाचार्यों की ली बैठक
7245 टेबलेट्स एवं 536 स्मार्ट फोन का होगा वितरण
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर 21 जुलाई युवाओं में तकनीकी सशक्तिकरण के लिए टेबलेट, स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करते हुए
जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सरकार द्वारा भेजे गए टेबलेट, स्मार्टफोन संबंधित छात्र को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दिए जाए,
इस दौरान विद्यालयों में कराए जाने वाले आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए,
संस्थाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें कि एक बार डिवाइस उनको हस्तगत हो जाती है तो फिर छात्र तक पहुंचने की सारी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी,
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह कलक्ट्रेट सभागार में टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण आयोजन के संबंध में विभिन्न संस्थानों के प्रधानाचार्यों को किया संबोधित,
उन्होंने कहा कि टेबलेट स्मार्टफोन वितरण योजना प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता की महत्वकांक्षी योजना है,
इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य न होगी। प्रदेश सरकार की मंशा है कि हमारे युवा छात्र शिक्षा में तकनीक का अधिक से अधिक प्रयोग कर अपने भविष्य को सुधारें। उन्होंने कहा कि डिवाइस वितरण में कोई टेबलेट या लैपटॉप और शेष रह जाता है तो उसे वापस कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि ऐसे छात्र-छात्राओं जो अब अध्ययनरत नहीं है, मृत्यु हो गई है, डबल नाम हो गया है या पूर्व में डिवाइस प्राप्त कर लिया है तो उसको डिवाइस नहीं देना है। इस प्रकरण को संबंधित उच्चाधिकारियों को समय अंतर्गत अवगत भी कराना है,
अपर जिला अधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप टेबलेट स्मार्टफोन वितरण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर पूर्ण पारदर्शिता के साथ वितरण सुनिश्चित किया जाए,
कार्यक्रम समापन के उपरांत फोटो एवं फुटेज पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किए जाएं। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई शुक्रवार की प्रातः 10 बजे से निर्धारित विद्यालय द्वारा कोषागार से डिवाइस प्राप्त की जाएंगी,
जानकारी के अनुसार अपर नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि विभिन्न संस्थानों में 7245 टेबलेट एवं 536 स्मार्टफोन का वितरण किया जाना है,
जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों को दी नसीहत
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने टेबलेट स्मार्टफोन वितरण बैठक के दौरान उपस्थित आए प्रधानाचार्यों से कहा कि उनको कभी भी शैक्षणिक कार्य नहीं छोड़ना चाहिए। आपकी पहचान एक शिक्षक के रूप में है। शिक्षक के तौर पर आप शिक्षा के मंदिर में आए थे, फिर आप शैक्षणिक कार्य छोड़ कर क्या सन्तुष्ट रह सकते हैं। एक अच्छा शिक्षक बच्चे के भीतर बहुत कुछ परिवर्तन ला सकता है यदि शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाता है तो न जाने कितने परिवारों के जीवन में प्रकाश भर सकता है,
यह जानकारी सहयक सूचना निदेशक संदीप सिंह ने मिडिया को दी है,