जिला कासगंज सोरो के व्यापारियों ने सरकार की गाइडलाईन के अनुसार ही मार्किट खोलने का मन बना लिया है अब सप्ताह 5 दिन ही खुलेगी मार्किट

आज दिनांक 20/ 7/ 2020 भाजपा कार्यालय सोरों गेट पर व्यापारियों के सभी संगठनों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री के पी सिंह सोलंकी सदर विधायक श्री देवेंद्र राजपूत भाजपा जिला महामंत्री श्री राजवीर सिंह जी के साथ बैठक का आयोजन किया गया बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश की जारी गाइडलाइन के अनुसार अन्य जनपदों की भांति कासगंज जनपद के भी बाजार सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक खोलने के प्रस्ताव रखें उपस्थित व्यापारियों ने अपने सुझावों में कहा कि हॉटस्पॉट एरिया को छोड़कर बाकी संपूर्ण बाजार प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के अनुसार खोला जाए एवं हॉटस्पॉट एरिया को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जाए सभी संगठनों के प्रतिनिधियों की बात सुनने के पश्चात जिलाध्यक्ष श्री के पी सिंह सोलंकी ने जिलाधिकारी महोदय, कप्तान साहब, अपर जिलाधिकारी से बनी सहमति से व्यापारियो को अवगत कराया। जिला अध्यक्ष ने व्यापारियों से कहा कि प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जनपद के सभी बाजार हॉटस्पॉट को छोड़कर सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक सप्ताह में 5 दिन समस्त बाजार खोले जाएंगे बैठक के दौरान कौशल साहू सतीश गुप्ता गौरी शंकर शर्मा अखिलेश अग्रवाल जितेंद्र वार्ष्णेय अनिल माहेश्वरी सुरेश वार्ष्णेय अंकिश अग्रवाल योगेश चंद गौड़ राजवीर सिंह राजू सुरेश माहेश्वरी डॉक्टर फारूक अहमद विकास गुप्ता किशोर अग्रवाल सौरव सिंघल विनय राज पन्नू पंकज अग्रवाल राजीव अग्रवाल मनोज वर्मा अनुराग बिंदल अश्विनी चतुर्वेदी दीपक गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे ।