जिला चिकित्सालय में आज विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर गोष्ठी का किया आयोजन

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 25 अप्रैल 2021
अलीगढ़, जिला अस्पताल में आज विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में एक गोष्ठी का किया आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 25 अप्रैल को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा कोरोना काल में मलेरिया से बचने की आवश्यकता बताई। मच्छर जनित रोग होने पर व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता इम्यूनिटी कम हो जाती है। इसके कारण व्यक्ति को कोरोना संक्रमित होंने की संभावना में वृद्धि हो जाती है। किसी भी प्रकार का बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर मुफ्त जांच करा कर निशुल्क दवा प्राप्त करें। झोलाछाप या मेडिकल स्टोर से दवा लेकर ना खाएं। ऐसा करने से बीमारी गंभीर हो जाएगी। रोग से बचाव हेतु कूलर, बाल्टी, फ्लावर पॉट, घड़े का पानी बदलते रहे। घर के आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें इकट्ठे पानी में जला हुआ मोबिल ऑयल अथवा मिट्टी का तेल डाल दें, घर के दरवाजे व खिड़कियों पर जाली लगाएं, मच्छरदानी का उपयोग करें, पुराने टायर व डिब्बों में पानी इकट्ठा ना होने दें पूरी वाह की कमीज पहने एवं मच्छरदानी का उपयोग करे। गोष्ठी में उपस्थित लोगों को क्या करें क्या न करें के पंपलेट भी वितरित किए गए। गोष्ठी में सहायक मलेरिया अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, श्री जितेंद्र यादव, मलेरिया निरीक्षक श्री मोनू, श्री जितेंद्र वार्ष्णेय नगरीय मलेरिया इकाई के सदस्य एनजीओ हरि सिंह यादव एवं अन्य उपस्थित रहे।