ALIGARH
जिला प्रशासन ने शराब माफिया की सम्पति को किया जप्त

आकाश कुमार की रिपोर्ट 17/08/21
,
अलीगढ़,एसडीएम कोल ने सीओ द्वितीय व सीओ तृतीय के साथ शराब माफिया की लाखों की सम्पति को किया जप्त
मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर एसडीएम कोल श्री केबी सिंह ने सीओ द्वितीय श्री मोहसिन खान व सीओ तृतीय श्री श्वेताभ पांडे के साथ शराब मफिया ऋषि की प्रॉपर्टी को गैंगस्टर ऐक्ट के अन्तर्गत जप्त किया।इसके साथ एसडीएम कोल ने बताया कि लगभग 83 लाख रुपये की 4 प्रॉपर्टी को जप्त किया है।