जोनल सेक्टर एवं माइक्रो ऑब्जर्वर 5 फरवरी को दिव्यांग भी लेंगे ट्रेनिंग

अलीगढ़ जनपद में 04 फरवरी 2022, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए ईवीएम वीवीपैट की मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग दिए जाने के संबंध में अवगत कराया है कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में लगे जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट्स, माइक्रो ऑब्जर्वर एवं दिव्यांगों को 5 फरवरी शनिवार को दो प्रशिक्षण स्थलों पर दो पालियों में प्रशिक्षित किया जाएगा,
परंतु प्रशिक्षण के संबंध में उन्होंने बताया है कि विवेकानंद इंजीनियरिंग कॉलेज, नादा पुल खैर रोड पर प्रथम पाली में 9ः30 बजे से 12ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 1ः30 बजे से 4ः30 बजे तक माइक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार से कृष्णांजलि नाट्यशाला नुमाइश ग्राउंड में 12ः00 बजे से सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। विकास भवन गांधी सभागार में 11ः00 बजे से दिव्यांग प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे