ज्ञान महाविद्यालय द्वारा जल संरक्षण,कोबिंड 19 वैक्सीन जागरूकता शिविर का आयोजन किया

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ ज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन शुक्रवार को ग्राम बढ़ोली फतेह खां में जल संरक्षण व कोविड 19 वैक्सीन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।रैली का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका कीर्ति शर्मा,जनसम्पर्क अधिकारी डॉ.ललित उपाध्याय व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सोमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।इसके बाद सेहत का ज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर व आयुर्वेद व आयुष पैथी के महत्व पर संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ निर्दोष ने वर्तमान में खान पान की शैली से स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभावों व आयुर्वेद के महत्व पर अपने विचार रखे।स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डॉ जी जी वार्ष्णेय व डॉ एच एस चौधरी द्वारा किया गया जिसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।इग्नू समन्वयक आर के शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
अतिथियों को ज्ञान पुष्प पत्रिका भेंट की।ग्रामीण बच्चों व गर्भवती माताओं को टीकाकरण में स्वयमसेविकाओ ने ए एन एम की मदद की।छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर डॉ प्रशांत सिंह,प्रवीण कुमार,अनिल कुमार शर्मा,आकाश,डिम्पल, ईशा,तनु,शेपी, सोनम,ललितेश,खुशबू,पायल,रूबी,पूजा, दामिनी,साक्षी,साईबा, अजय, राहुल,दीपक,आशु सिंह, पुष्पेन्द्र,धर्मेंद्र,विशाल, शिवम,प्रवीण,आशु सिंह,गौरव, सुनील कल्पना सिंह,नेहा रानी आदि पचास स्वयंसेवक व सेविकाएं उपस्थित रहे।