झमाझम बारिश से जन जीवन अस्ट व्यस्त जल भराव से धान की फसल जलमग्न किसान दुखी

रमेश कुमार संवाददाता की रिपोर्ट
30/06/2020
(सुपौल): कुछ दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। बेमौसम हुई बरसात से किसान के खेत में लगी धान की फसल पूरी तरह डूब चुकी है। साथ ही कई लोगों के घर में बारिश का पानी भी घुसने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पिपरा प्रखंड के पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां गांव वार्ड नंबर 7 में दर्जनों लोगों के घर में बारिश होने के कारण घर आंगन में पानी लगने से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वही पथरा दक्षिण पंचायत मे भी बारिश के पानी से घर आंगन एवं सड़क पर जल जमा होने से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश होने से सड़क एवं आंगन में पानी जमा हो गया है पानी निकासी के लिए ना तो नाली की व्यवस्था है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बारिश बंद नहीं हुई तो हम लोगों को दरवाजा एवं आंगन में पानी लगने से मुश्किल हो जाएगा। पथरा उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 7 निवासी किशोर कुमार पासवान, संजय कुमार पासवान, उपेंद्र पासवान के द्वारा दरवाजे एवं आंगन पर लगी बारिश की पानी को बाहर निकालने के लिए पंप सेट का सहारा लेना पड़ा।