टीम ने अवैध टिंचर जिंजर उर्फ़ कुट्टू के खिलाफ चलाया अभियान, कुट्टू बिक्रेता दुकाने बंद कर भागे

रिपोर्टर शकील खाना 02/09/21
जनपद अलीगढ़ के कई थाना क्षेत्रो मै आबकारी विभाग संग ड्रग विभाग की टीम ने अबैध टिंचर जिंजर उर्फ़ कुट्टू के खिलाफ चलाया अभियान, टीम को देख अवैध कुट्टू बिक्रेता दुकाने बंद कर भागे, डीएम
प्राप्त समाचार अनुसार आज डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के आदेशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अवैध टिंचर के विरुद्ध अभियान के क्रम में आबकारी विभाग एवं ड्रग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध मेडिकल स्टोर तथा संदिग्ध दुकानों, खोखो आदि की चेकिंग की गई ।चेकिंग के दौरान श्री कृष्णा मेडिकल स्टोर नौरंगाबाद, श्री साईं मेडिकल स्टोर नौरंगाबाद, राज मेडिकल स्टोर सासनी गेट ,जीपी ड्रग स्टोर हाथरस अड्डा, एवं कृष्णा मेडिकल स्टोर हाथरस अड्डा बंद पाए गए। मेडिकल स्टोरों के आसपास परचून की दुकान, खोखे संदिग्ध खड़े वाहनों आदि की भी चेकिंग की गई चेकिंग टीम को कहीं से भी टिंचर की बिक्री होते नहीं पाई गई। जनपद में अवैध टीचर की बिक्री के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।