ट्रेनों में चोरी करने वाली दर्जन भर महिला चोरों को जी आर पी ने पकड़ा है

आकाश रॉय की रिपोर्ट
जनपद मऊ में ट्रेनों में चोरी करने वाली शातिर महिला गिरोह का पर्दाफाश करते हुए जीआरपी ने ग्यारह महिलाओं सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह सभी गिरोह के सदस्य यात्रियों को चपत लगाकर फरार हो जाती थी मऊ जीआरपी को यह सूचना मिली थी कि प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शातिर महिलाएं चोरी करने के लिए जमा होने वाली हैं. जीआरपी ने वहां पहुंचकर 11 महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग डेड़ लाख रुपए के कीमत के चोरी के आभूषण, 11 हजार रुपए नगद एक बोलेरो गाड़ी को बरामद किया है. जीआरपी ने महिला चोरों का विभन्न धाराओं में चालान कर जिला कारागार भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशनों पर पुलिस पहले से चौकसी बरत रही है. ट्रेनों में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए मऊ जंक्शन पर जीआरपी द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि शातिर चोर गैंग की कुछ महिलाएं वारदात को अंजाम देने की फिराक में मऊ जंक्शन पर आई हैं. सूचना मिलते ही जीआरपी ने जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर जांच शुरू कर दी.