ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर फोटोग्राफर की मौत दूसरा घायल

मो,दिलशाद की रिपोर्ट 19/12/2020
अलीगढ़ महानगर के अकराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नानऊ सासनी रोड स्थित ग्राम बिलौठी के पास ट्रैक्टर ट्राली व बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी को गंभीर हालत में पुलिस ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है हादसा होने का कारण ट्रेक्टर में एक लाइट होना बताया जा रहा है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक कस्बा अकराबाद के रहने वाले सुरेश शर्मा के तीन बेटों में सबसे छोटा पिंकू शर्मा फोटोग्राफर तथा शादी विवाह पार्टियों में वीडियोग्राफी का काम करता था। वह अपने एक साथी शिवम पुत्र लक्ष्मण सिंह के साथ बाइक से राजस्थान के बालाजी मंदिर के दर्शन को जा रहा था। उनकी बाइक जैसे ही नानऊ सासनी रोड पर गांव बिलौठी के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई।
हादसे में 18 वर्ष पिंकू शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रोड से गुजर रहे राहगीरों के शोर-शराबे पर आसपास के लोग मौके पर आ गये। हादसे की खबर पाकर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शिवम को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं मृतक पिंकू शर्मा के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है पिंकू शर्मा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।इस दौरान ग्रामवासियों ने बताया है कि पूर्व में भाई ने पत्नी को गोली मार कर खुद भी मौत को गले लगा कर था