ठगी करने वाले बीमा एजेंट के खिलाफ दर्जनों लोग ने पुलिस अधीक्ष से शिकायत की

आकाश रॉय की रिपोर्ट 18/03/2021
औरैया जनपद, में अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मसूद पुर वासियों ने एक बीमा का एजेंट बनकर रुपयों की ठगी करने का आरोप लगाया है पीड़ितो ने इस मामले की इलाका पुलिस में आरोपी के खिलाफ धोखा धडी करने की लिखित तहरीर दी है मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को
अछल्दा थाना क्षेत्र के दर्जनों ग्राम मसूदपुर निवासियों ने मिलकर पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उनके ही गांव के देवेंद्र पुत्र श्याम लाल व महेंद्र प्रताप पुत्र श्याम लाल ने मिलकर बीमा का एजेंट बताते हुए अलग-अलग किस्तों में फिक्स रुपये जमा कराकर पैसा ठगी करने का आरोप लगाया है परंतु एजेंट द्वारा पांच साल में फिक्स का सारा पैसा वापस देने की वात कही गई थी लेकिन पाँच साल बीत गए है अभी तक पैसा वापिस नही दिया गया है, इस दौरान बीमा में जमा हुआ फिक्स का पैसा वापस मांगते है लोगो से उक्त आरोपी झगड़े को। आमादा हो जाता है तथा, उक्त लोगो को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है इस मामले में ग्राम के पीड़ित मुकेश कुमार, उदय प्रताप, मंजू देवी, शीतला देवी ललिता कुमारी, जयचंद, उमेश चन्द्र, आरती प्रदीप, इंद्रावती, सरमन आदि लोगो ने आरोपी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की है इस दौरान सभी लोगो को जांच करा कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है