डिश केबिल व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूबने से हुई मौत

डिश केबिल डिस्ट्रीब्यूटर की संदिग्ध परिस्थितियों में गंगा में डूबने से मौत
अलीगढ़ जनपद के थाना वन्नादेवी क्षेत्र के अन्तर्गत सराय हकीम निवासी जयप्रकाश उर्फ ललुआ 50 वर्ष डिश टीवी केबिल के एक कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर थे,
परंतु गुरुवार से वह अपनी स्कूटी सहित लापता थे, परिजनों ने इधर उधर काफी तलाश किया लेकिन कही पता नहीं चला,
शुक्रवार को उनकी स्कूटी, मोबाइल और कपड़े बुलन्दशहर जिले के रामघाट क्षेत्र में मिले, पुलिस ने स्कूटी और मोबाइल को कब्जे में लेकर जानकारी ली गई, परंतु पुलिस ने लापता व्यक्ति के परिजनों को मोबाइल पर जानकारी दी,
सूचना मिलते ही जयप्रकाश के परिजन थाने पहुंचे गए तथा
अनहोनी की आशंका जताई,
पुलिस प्रशासन ने गंगा एवम हज़ारा नहर में गोताखोर द्वारा तलाश कर शव पानी से बाहर निकाला गया,
इधर,इंस्पेक्टर पालीमुकीमपुर ऋषिपाल सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त जयप्रकाश के रूप में हो गई है,
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है फिर भी पुलिस जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,
देर रात्रि शव घर लाया गया और अंतिम संस्कार हेतू आई टी आई रोड नुमाइश शमशान गृह पर ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया,
इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,
इधर मृतक के परिजनो ने इलाका पुलिस को लिखित तहरीर दी है,परंतु तहरीर के आधार पर पुलिस जांच करने में जुटी,
इधर विशाल देशभक्त मिडिया प्रभारी ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे तक सराय हकीम, बास मंडी, बारादुआरी सहित अन्य क्षेत्र भी बंद रहेगा,