डीआईजी अलीगढ़ ने कानून व्यवस्था की दी जानकारी

डीआईजी अलीगढ़ ने कानून व्यवस्था की दी जानकारी
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में आज शनिवार को डीआईजी दीपक कुमार ने कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 31 थाने, 09 सर्किल हैं,
ऑपरेशन खुशी के तहत 224 गुमशुदा बरामद किये गये। 20 अपराधियों को गिरफ्तार कर 12 बच्चों को सकुशल बरामद किया गया, अभियुक्तों के विरूद्ध गैगस्टर की कार्यवाही की गयी, मुख्यालय स्तर पर साइबर सेवा सेल एवं प्रत्येक थाने पर साइबर हैल्प डेस्क की स्थापना की गयी है,
तथा महिला बीट द्वारा निरन्तर भ्रमण एवं संवाद कर 995 मामलों का निस्तारण कराया गया, नवीनीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों में मीटिंग हॉल, सम्मेलन कक्ष, चुनाव कार्यालय, पुलिस हॉस्पीटल, आदर्श बैरक का नवीनीकरण कराया गया,
गेस्ट हॉस्टल, हॉर्स राइडिंग ग्राउण्ड एवं क्षेत्राधिकारी तृतीय कार्यालय का निर्माण कराया गया। अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में नवीन प्रयोग के तहत ऑपरेशन निहत्था में 184 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया,
जनपद में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत मुख्य मार्गों एवं बाजारों में 1086 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये हैं,
एंटी क्राइम हैल्पलाइन के तहत व्हाट्स एप नम्बर जारी कर जुआ-सट्टा, अवैध असलहा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है,
नवीन प्रयोगों के तहत ऑपरेशन ब्लैक कैट,ऑपरेशन वाहन मिलान,ऑपरेशन साइलेंस एवं ऑपरेशन तिकड़ी चलाया जा रहा है,
किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना होने पर शहर क्षेत्र 09.16 मिनट और देहात क्षेत्र में 12.55 मिनट है,
ऑपरेशन हिस्ट्रीशीट के तहत डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, नकबजनी, शराब तस्करी, गौकशी के कुल 460 मामले खोले गये,
गौवध अधिनियम के तहत 24 अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है, परंतु 20 शराब माफिया, 09 खाद्यान्न माफिया एवं 19 लुटेरों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की गयी है,
प्रदेश स्तर पर चिन्हित 02 अपराधिओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए क्रमशः 57.74 करोड़ एवं 04.48 करोड़ रूपये की चल-अचल सम्पत्ति जब्त की गयी हैं,
इस दौरान बैठक में राजस्व राज्य मंत्री श्री अनूप प्रधान, मा0 राज्यमंत्री श्री जसवन्त सैनी, राष्ट्रीय सह प्रभारी भाजपा श्री आर पी सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, मा0सांसद श्री सतीश गौतम माननीय, मा0 सांसद श्री राजवीर दिलेर, मा0 सदस्य विधान परिषद चौधरी ऋषि पाल सिंह एवं डा0 मानवेंद्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक बरौली ठा0जयवीर सिंह, मा0 विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, जिला प्रभारी भाजपा श्री श्रीचंद शर्मा, अध्यक्ष राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन ठा0 रघुराज सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत, पूर्व विधायक श्री संजीव राजा, मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल, डीआईजी श्री दीपक कुमार, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, सीडीओ श्री अंकित खण्डेलवाल, नगर आयुक्त श्री अमित आसेरी, वीसी एडीए अतुल वत्स सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे,