डीएम, एसएसपी, नगरायुक्त सहित पुलिस व प्रशासनिक अफसर ने ईदगाह पर की बैठक

जनपद अलीगढ़ में आज ईद उल फितर के त्यौहार पर नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं को चैलेंज के रूप में लिया गया है सभी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ईद की नमाज को लेकर नगर निगम ने सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी कर ली गई है:-नगरायुक्त गौरांग राठी
जानकारी के अनुसार बताया कि चंद्र दर्शन के अनुसार सोमवार अथवा मंगलवार को मनाई जाने वाली ईद उल फितर को देखते हुए रविवार शाम को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ नगर आयुक्त गौरांग राठी ने पुलिस प्रशासन व नगर निगम अफसरों के साथ ईदगाह का जायजा लिया और कमेटी समिति के सदस्यों के साथ नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया।
इस दौरान ईद उल फितर पर नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में नगर आयुक्त ने बताया ईद पर साफ-सफाई पेयजल और लाइट की चाक-चौबंद व्यवस्था कराने के लिए नगर निगम ने व्यवस्थाओं को चैलेंज के रूप में लिया है सभी मुस्लिम क्षेत्रों में अभियान चलाकर आवारा पशुओं की रोकथाम फागिंग धार्मिक स्थलों व आसपास सेनिटेशन और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। नगर निगम द्वारा सहित सभी मुस्लिम बस्तियों व धार्मिक स्थलों पर परंपरागत पढ़ी जाने वाली नमाज की व्यवस्थाओं को लगभग पूरा कर लिया गया है,
इधर नगर आयुक्त ने बताया की परंपरागत नमाज के लिए नगर निगम द्वारा ईदगाह शाह जमाल ईदगाह जमालपुर ईदगाह जीवनगढ़ जामा मस्जिद ऊपरकोट सहित शहर की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को देखते हुए 4 सेक्टर बनाये गए है जिनमे 45 नोडल अधिकारी 1050 सफाई कर्मचारी, 8 फॉगिंग मशीन व 80 त्वरित एक्शन टीमें तैनात नमाज खत्म होने तक तैनात रहेंगी,
नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा शाह जमाल ईदगाह जीवन गढ़ ईदगाह और जमालपुर ईदगाह पर नगर निगम परंपरागत नमाज़ की व्यवस्था को कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं स्थानीय ईदगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर निगम की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया है।
शाह जमाल ईदगाह पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरांग राठी के साथ नगर निगम से अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमके माथुर, महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद मुख्य अभियंता सूरजपाल, अधिशासी अभियंता मनोज कुमार पंकज रंजन, स्टेनो देशदीपक मीडिया सहायक एहसन रब स्वच्छता निरीक्षक रमेश चंद सैनी भी उपस्थित रहे,