डीएम-एसएसपी ने ऊपरकोट कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में सुनीं जन शिकायतें

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 23 अप्रैल 22 सू0वि0 जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ ऊपरकोट कोतवाली में थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया
उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाए
इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस एवं राजस्व कर्मचारियों से कहा कि आने वाला समय त्योहारों से भरा हुआ है। क्षेत्र में हर छोटी-बड़ी घटना पर पैनी निगाह रखते हुए पारदर्शिता पूर्ण ढ़ंग से कार्य करें। आम जनमानस को समझाएं कि प्रत्येक समुदाय एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए अच्छे से मनाएं। यदि किसी सम्प्रदाय द्वारा कोई परम्परा डाली जा रही है तो उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें। थाना समाधान दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा समेम राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे
इसी क्रम में पढ़े दूसरी खबर
शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिये डीएम-एसएसपी ने किया पैदल मार्च
जनपद अलीगढ़ में माह-ए-रमजान एवं आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने थाना समाधान दिवस के उपरान्त कोतवाली नगर क्षेत्र, थाना देहली गेट एवं थाना बन्ना देवी क्षेत्र में पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने एवं आने वाले त्योहारों को आपसी सद्भाव, मेलजोल एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है।
पुलिस प्रशासन द्वारा आपकी सभी प्रकार की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है, ऐसा कोई कार्य न करें जिससे शहर की फिजा खराब हो। किसी दूसरे राज्य या शहर की खबरें जब आप तक पहुॅचती है तो उन्हें अपने पर हावी न होने दें, खबरों की सत्यता की पुष्टि भी आवश्यक है।
परंतु कभी-कभी आधी-अधूरी जानकारी पूरी सच्चाई से ज्यादा खतरनाक साबित होती है, इसलिये अफवाहों को न तो फैलाने में सहायक बनें और न ही उन पर विश्वास करें। कभी-कभी कोई मैसेज आपके मोबाइल में आता है और आप बिना पढ़े हुए या उसकी सच्चाई जाने बिना आगे बढ़ा देते हो इससे एक गलत सूचना एक-एक कर लाखो-करोड़ों लोंगों के दिमाग को प्रभावित करती है और माहौल खराब होने की संभावना बढ़ जाती है, ऐसा करने से बचें। भ्रमण के दौरान उन्होंने दुकानदारों, राहगीरों एवं आमजन से संवाद कर बुनियादी सुविधाओं के बारे में भी फीडबैक प्राप्त किया।