ALIGARH

डीएम, एसएसपी ने दिया संदेश ईद-उल-अजहा का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाएं,

ज़िला मजिस्ट्रेट ने एसएसपी के साथ शाहजमाल में ईदगाह इंतजामिया एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
नगर आयुक्त ने नगर में साफ-सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति के बारे में किया आश्वस्त

रिपोर्टर आकाश कुमार

अलीगढ़ जनपद 8 जुलाई 2022 जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने ईद-उल-अजहा पर्व पर कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द चुस्त दुरूस्त रखने के दृष्टिगत जनपद में आवश्यक व्यस्थायें सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि बक़रीद का पर्व हर्षाेल्लास, आपसी मेलजोल, सांप्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार से माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी,परंतु उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा के अवसर पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए बिजली एवं जलापूर्ति को निर्बाध बनाये रखा जाए, नमाज स्थल नमाजियों के आवागमन के मार्ग पर सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाय। आवागमन के मार्गाें पर आवारा पशु एवं जानवरो को धर पकड़ कर हटवाना सुनिश्चित किया जाय, उन्होंने कहा कि गैर परम्परागत रूप से ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग नियमानुसार ही सुनिश्चित कराया जाय, मस्जिदों व ईदगाह के आवागमन मार्गाें एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सर्तकता व पुलिस प्रबन्ध किया जाए,

जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ शाहजमाल ईदगाह परिसर में ईदगाह इंतजामिया के सदस्यों, क्षेत्रीय नागरिकों व पार्षद गणों के साथ बैठक कर रहे थे,
उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि क्षेत्र में साफ़ सफाई, प्रकाश एवं पेयजल सुनिश्चित करायेंगे। इसी प्रकार अधिशाषी अभियन्ता विद्युत आपूर्ति की निरंतरता सुनिश्चित किये जाने एवं अघोषित विद्युत कटौती पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने हेतु अपर जिलाधिकारी नगर, नगर मजिस्ट्रेट तथा उप खण्ड में उप जिला मजिस्ट्रेट उत्तरदायी होंगे, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त सभी व्यवस्थाआंे की उपलब्धतता सुनिश्चित करायेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर चिकित्सकों एवं अन्य आवश्यक स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करायेंगे और एम्बलेंस की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित करायेंगे कि आवश्यकता पड़ने पर कम से कम समय में उसका उपयोग हो सके। शरारती, असामाजिक एवं साम्प्रदायिक तत्वों पर सर्तक दृष्टि रखी जाए और सवंदेनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाए,

जिलाधिकारी ने कहा कि ईदगाह इंजामिया द्वारा जो भी सुझाव दिए गए हैं, उन पर गंभीरता से विचार विमर्श का अमल किया जाए। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन भी कराया जाए,
त्योहार को शांतिपूर्वक मिलजुलकर मनाएं। युवाओं और बच्चों को समझाएं कि वह ऐसा कोई कार्य न करें जिससे माहौल खराब हो,

इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पुलिस अधिकारियों के साथ मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में मस्जिद, ईदगाह सहित समस्त धार्मिक स्थलों पर भ्रमणशील रहकर धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा की उपलब्धतता सुनिश्चित करंेगे साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित करायेंगे कि धार्मिक स्थल एवं उसके आस पास कोई आपत्तिजनक पोस्टर स्लोगन न लिखा हो।
महापौर मोहम्मद फुरकान ने शहर मुफ्ती की अपील को आगे बढाते हुये कहा कि हम सभी को बकरीद का त्योहार बडे अच्छे से मेल-मिलाप के साथ मनाना है। अफवाहो पर ध्यान नहीं देना है, यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोष्ट नजर आती है तो तत्काल पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लायें। कानून का पालन करें। ईद-उल-अजहा का त्योहार इंसानियत के पैगाम को आगे बढाने का त्योहार है। सार्वजनिक स्थानों एवं प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करें। कुर्बानी के उपरॉत अवशेषों को इधर-उधर न फेंका जाए। अमन-ओ-अमान एवं पुर-सुकून के साथ त्योहार को मनायें। नगर निगम द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियॉ की जा रहीं हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप गुणावत ने कहा कि सभी आपसी सहयोग एवं भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्यौहार को मनाएंगे,अराजकता किसी को नहीं करने दी जाएगी,
आपसी संवाद को बनाए रखना चाहिए। व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए आपसी संवाद का होना बहुत जरूरी है। अव्यवस्था वहीं उत्पन्न होती है, जहां संवादहीनता की स्थिति पेश आती है।हम अधिकारियों के लिए पूरा शहर एक परिवार की भांति है, अफवाह एवं भ्रामकता पर कतई ध्यान ना दिया जाए,

इस दौरान नगर आयुक्त गौरांग राठी ने बताया कि बक़रीद का पावन पर्व हम सभी सामूहिक रूप से मिलजुल कर मनाएंगे। जुमा की नमाज बड़े अच्छे से सभी मस्जिदों में पढ़ी गई है। नगर निगम द्वारा पूरी तैयारियां की गई हैं और लगातार काम किए जा रहे हैं और जिन जगहों पर आप द्वारा बताया जा रहा है, साफ सफाई के साथ प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की समस्या को दूर किया जा रहा है,उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए वाहन एवं सफाई कर्मचारी को टोलियों में लगाया गया है,

बैठक में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल,नगर मजिस्टेट प्रदीप कुमार वर्मा के साथ ही मोहम्मद हारुन, मोहम्मद शकील,गोरा बच्चन, हाजी चिराग, दुलारे नबी मोहम्मद, राशिद, मकसूद हुसैन, नदीम खान,आमिर खान,मोहम्मद बिलाल, नवेद इकबाल, मुस्तफा हुसैन, मोइनुद्दीन, हाजी उमर, हाजी कलीम उपस्थित रहे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker
Casey Deluxe was a high-end adult store in the heart of downtown. On a warm August day, the pornodocs.com store was packed with people looking to buy everything from lingerie to sex toys. Casey Deluxe was known pornoschip.com for their discretion, and the staff was always careful to keep the customers' information confidential. That day, a woman pornokeyfi.com walked into the store and asked to see the manager. She described a man she had seen in xvideos-porn.net the store the day before. She said he was tall, with dark hair, and he had been staring pornocave.com at her. The woman was scared, and she wanted to know if the store had any security footage pornoflashlight.com of the man. The manager went to the video surveillance room and searched through the footage. Sure enough, the erolanding.com man the woman had described was in the store the day before, and he had been staring at sex4tube.com her. The manager called the police, and the man was arrested.
her areola getting aroused seduction step father fuck daughter on her birthday 18 year x video hd download free soba nasir indian house wife secret affier websereis anime english dub episode 3 cdrr indians indian sexy female ass worship shorts sir madam sex video chaura chauri in bath washing pussy johnny sins audrey bitoni doc napai sax cum swapping lesbian massage vintage pregnant daughter in law reap father inlaw new besat xxx24 mika tan creampie big boor sexi antaisex video indian teacher studies xxx
colin farrell sex tape escorts in rochester ny ixxnporn.com free v r porn ally lotti leaked onlyfans, millie bobby brown nudr black on black anal bdsmis.com family guy cartoon porn gay porn straight seduced, big titty bbw porn violet myers fuck a fan bigtittybbw.com one piece robin hentai prison rape porn gay