डीएम की अध्यक्षता में नुमाइश कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में नुमाइश कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 30 मई 2023 जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में नुमाइश कार्यकारणी सदस्यों के साथ बैठक आहुत की गई।
बैठक में नुमाइश कार्यकारणी समिति के विस्तार के साथ ही राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी को भव्य बनाए जाने, जनसामान्य को स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराए जाने पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से नुमाइश मैदान में स्थापित विभिन्न स्वागत द्वारों के नाम परिवर्तित किए जाने पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान कार्यकारणी समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श करते हुए पुनिया द्वार का नाम काकोरी द्वार, अटोरिया द्वार का नाम चौरा-चौरी द्वारा वेव द्वार का नाम अमृत द्वार, जलाली द्वार का नाम रानी लक्ष्मीबाई द्वार, बेसवां द्वार का नाम स्वामी हरिदास द्वार प्रस्तावित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत, सामान्य मंत्री नुमाइश प्रवेश यादव, एसीएम मोहम्मद अमान, कार्यकारणी सदस्यगण उपस्थित रहे।