डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला शिक्षा अनु श्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक,बकाया बिजली बिल होने पर नहीं कटेगा

आकाश रॉय की रिपोर्ट 29/11/2020
अलीगढ़ जनपद जिलाधिकारी श्री चंद्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक 28/11/2020 कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.लक्ष्मीकांत पांडे द्वारा बिंदुवार एजेंडा बिंदुओं पर प्रगति विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमे डीएम श्री सिंह द्वारा जर्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण करने हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को निर्देशित किया गया कि तत्काल जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु आख्या प्रस्तुत करें। जिससे जर्जर भवनों को तत्काल ध्वस्त कराया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड अलीगढ़ को निर्देशित किया गया कि किसी भी विद्यालय का विद्युत कनेक्शन ना काटा जाए तथा बजट प्राप्त होने पर भुगतान किया जायेगा इस दौरान बैठक में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी समस्त जिला समन्वयक,दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी आदि मौजूद रहे