ALIGARH
डीएम के निर्देश पर आपदा कन्ट्रोल रूम का हुआ संचालन

रिपोर्टर आकाश कुमार
आपदा कन्ट्रोल रूम नम्बर 0571-2700128 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर करें सम्पर्क
आपदा विशेषज्ञ 9315097762 व दैवीय आपदा सहायक के मोबाइल नम्बर 7906856081 पर दे सकते हैं जानकारी
अलीगढ़ जनपद 11 अप्रैल 2022 सू0वि0 अपर जिलाधिकारी वित्त विधान जायसवाल ने बताया है कि जनपद में गेंहू एवं अन्य फसलों में आग लगने की घटनाओं के चलते अप्रैल माह तक जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। जनपद में फसलों में आग लगने की घटनाओं के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिये आपदा कन्ट्रोल रूम नम्बर 0571-2700128 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 के साथ ही आपदा विशेषज्ञ मोबाइल नम्बर 9315097762 व दैवीय आपदा सहायक के मोबाइल नम्बर 7906856081 पर सम्पर्क किया जा सकता हैै