डीएम ने एफपीओ संचालकों के साथ की बैठक

डीएम ने एफपीओ संचालकों के साथ की बैठक
एफपीओ किसान सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान करें केन्द्रित
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में आज बुधवार 24 मई 2023 को जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के कृषक उत्पादक संगठन की जिला स्तरीय परियोजना प्रबन्धन इकाई के साथ जनपद स्तर पर एफपीओ की बैठक का आयोजन किया गया।
उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने सभी सदस्यों का परिचय कराते हुए अवगत कराया कि जनपद में कुल 31 कृषक उत्पादक संगठन संचालित हैं। सरकारी संस्था के माध्यम से 06 एफ0पी0ओ0 संचालित हैं शेष 25 एफपीओ कृषकों के स्वयं के सहयोग से बनाये गये हैं।
31 में 30 एफपीओ यू0पी0 एफपीओ शक्ति पोर्टल पर मेंटर सहित पंजीकृत हैं।
एफपीओ द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा रहे हैं और इन्हें सरकारी अनुदान से भी लाभान्वित किया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि सभी एफपीओ अपने सदस्यों संख्या को बढ़ायें ताकि शासन की मंशा के अनुरूप अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड को निर्देशित किया कि एफपीओ की छोटी-छोटी बैठकें कर इनको सक्रिय बनाने में सहयोग करें।
उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त आवेदन पत्रों पर गंभीरता से विचार कर प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करें।
उन्होंने कहा कि एफपीओ आपसी सांमजस्य व समन्वय के साथ जुड़कर छोटे-छोटे कदम चलकर मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
डीडी एग्रीकल्चर ने विभागीय योजनाओं दृष्टि योजना, पीएम कुसुम योजना, प्रमाणित बीज, खाद एवं कीटनाशक फुटकर बिक्री केन्द्रो की स्थापना एवं अन्य किसान उपयोगी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में दृष्टि योजनान्तर्गत कोमालिक फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 को बीज विधायन संयंत्र अनुदान पर लगवाकर लाभ दिलाया गया है। जनपद में 10 एफपीओ द्वारा फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना 80 प्रतिशत अनुदान पर की गयी है। एफपीओ प्रतिनिधियों ने एफपीओ द्वारा किये गये कार्यों के बारे में अवगत कराया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, मण्डी सचिव, महा प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र छेरत, अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक एवं जनपद में कार्यरत 31 कृषक उत्पादक संगठनों के निदेशक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।