डीएम ने जनता दर्शन में जन समस्याओं का किया निस्तारण

डीएम ने जनता दर्शन में जन समस्याओं का किया निस्तारण
रिपोटर अकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर में आज सोमवार 12 सितम्बर 2022 जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में आये जनसामान्य की समस्याओं व शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण करने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया,
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। डीएम कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण मा0 मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः कार्यालय समय में उपस्थित रहकर जन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें,
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली जोशी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डी0 पी0 पाल, डिप्टी कलैक्टर हीरालाल सैनी ने भी जनता दर्शन में आये फरियादीगणों की समस्याओ को सुना,
मिश्रित आबादी क्षेत्र में किया भ्रमण,
जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने मिश्रित आबादी क्षेत्र थाना देहली गेट एवं ऊपर कोट कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,
डीएम संग एसएसपी ने दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर क्षेत्र में आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहने की नसीहत दी, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऊपर कोट कोतवाली में सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विचार-विमर्श किया गया,
कार्यक्रम जानकारी सहायक निदेशक सूचना,अलीगढ़ संदीप कुमार द्वारा दी गई,