डीएम ने बुजुर्ग महिला की आर्थिक सहायता कर जल्द पेंशन स्वीकृति के लिए किया आष्वस्त

डीएम ने बुजुर्ग महिला की आर्थिक सहायता कर जल्द पेंशन स्वीकृति के लिए किया आष्वस्त
बुजुर्ग महिला ओमवती को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर 26 मई 2023 जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलैक्ट्रेट परिसर भ्रमण के दौरान मिलीं चंदनिया निवासी बुजुर्ग महिला ओमवती को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
आपको बता दे कि पूरा मामला इस प्रकार घटित हुआ कि जिलाधिकारी को बुजुर्ग महिला की आर्थिक मदद के अपने हाथ खोलने ही पड़े।
परिसर भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी को बुजुर्ग महिला अधिवक्ताओं के यहां परेशान हालत में दिखाई दीं। जब उन्होंने जानकारी की तो महिला ने बताया कि वह वृद्धावस्था पेंशन के लिए फार्म भरने आई है। इस पर जिलाधिकारी ने फौरी तौर पर बुजुर्ग महिला को 2000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और जल्द से जल्द पेंशन स्वीकृति के प्रति आश्वस्त किया। जिलाधिकारी की दरियादिली से बुजुर्ग महिला दुआएं देतीं हुईं ख़ुशी ख़ुशी गयीं।