ALIGARH
डीएम ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का फीता काट किया शुभारंभ

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने आज रविवार को पला साहिबाबाद व नोरंगबाद पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का फीता काट किया शुभारंभ,
इधर यूपी सरकार योजनाओं की दे रही सौगात
एक छत के नीचे स्वास्थ्य से जुड़ी प्रत्येक सुविधा व जाँच के साथ चिकित्सकीय परामर्श व औषधियों का हो रहा वितरण