ALIGARH
डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर खैर नगर पालिका कि बस्ती का किया निरीक्षण

रिपोर्टर आकाश कुमार 02/09/21
डीएम अलीगढ़ ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर खैर नगर पालिका के नई बस्ती का दौरा कर किया निरीक्षण,
लापरवाही पर ईओ खैर को प्रतिकूल प्रवष्टि देने के दिए निर्देश
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने आज संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर खैर नगर पालिका के नई बस्ती का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने लापरवाही मिलने पर ईओ खैर श्री संदीप कुमार सक्सेना को प्रतिकूल प्रवष्टि देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डीएम श्रीमती जे ने निर्देश दिए कि खैर नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड में सफाई, एंटी लार्वा दवा का छिड़काव अवश्य किया जाए तथा लोगो को डेंगू व मलेरिया से बचने के लिए जागरूक किया जाए। इस मौके पर एडीएम प्रशासन श्री डीपी पाल मौजूद रहे,