डीएम ने सैम बच्चों को स्वस्थ करने हेतु यशोदा कार्यक्रम का किया शुभारंभ,

डीएम ने सैम बच्चों को स्वस्थ करने हेतु यशोदा कार्यक्रम का किया शुभारंभ, सीडीओ रहे मौजूद
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद शासन के निर्देशों के क्रम में आज जनपद अलीगढ़ में सैम बच्चों को स्वस्थ करने हेतु यशोदा कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह द्वारा बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराते हुए किया गया। इस कार्यक्रम में 1727 बच्चो का आज स्वर्णप्राशन किया गया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि यशोदा कार्यक्रम एक बहु आयामी कार्यक्रम है जिसमें सैम बच्चों के परिवार में सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाएं एवं बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 220 डॉक्टर नामित किए गए है। इन डॉक्टरों द्वारा माह में दो बार सैम बच्चों का परीक्षण किया जाएगा उन्हें आवश्यक दवाएं एवं स्वास्थ्य परामर्श इत्यादि दिए जायेगे,