ALIGARH
डीएम संग एसएसपी ने आस्था के केंद्र शिव मंदिर खेरेश्वर का भ्रमण

डीएम संग एसएसपी ने आस्था के केंद्र शिव मंदिर खेरेश्वर का भ्रमण किया
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में आज मंगलवार को श्रावण मास को लेकर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने एसएसपी कलानिधि नैथानी के साथ प्राचीन आस्था के केंद्र शिव मंदिर खेरेश्वर का भ्रमण कर सुरक्षा एवं साफ-सफाई व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया,
इस दौरान उन्होंने कहा किसी भी शिवभक्त को जलाभिषेक करने में असुविधा नही होने दी जाएगी।इस मौके पर नायब तहसीलदार कोल व एसओ लोधा उपस्थित रहे