डीएम संग एसएसपी ने सभी मतदान केंद्रों पर किया निरीक्षण, कोविड हेल्पडेस्क भी किए स्थापित

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर में जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम सेल्वा कुमारी जे. के निर्देशों के क्रम में मतदान केंद्रों पर महिला व दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिनका उपयोग मतदाताओं के द्वारा किया जा रहा है,
इस अवसर पर सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्पडेस्क भी स्थापित किये गए हैं,
कोविड हेल्पडेस्क हेतु पोलिंग पार्टियों के साथ कोविड हेल्पडेस्क टीम को किट उपलब्ध कराई गई है जिसमें 1 पीपीई किट, 1 सेनिटाइजर बोटल, 12 पैकेट हैंड ग्लव्स 1 पीकेटी ऑफ 100 पीसीएस, 100 मास्क, 01 इंफ्रारेड थर्मामीटर, 1 बैनर व 1 वेस्टेज बैग है,
जानकारी के मुताबिक आज जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने गुरुवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया,
इस अवसर पर उनके साथ एसएसपी कलानिधि नैथानी व सीडीओ अंकित खण्डेलवाल भी मौजूद हैं, सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है,