डी एम अलीगढ़ ने कोविंड 19 समीक्षा बैठक की

*🔸डीएम अलीगढ़ ने कोविड 19-समीक्षा बैठक
कोरोना महामारी की स्थिति में बेहतर रेस्पोन्स करने के लिये कोरोना कन्ट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में दिनांक 6.04.2021 को कलक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक।**विदेश व अन्य राज्यों से आने बाले व्यक्ति कोविड कंट्रोल रूम 05712420100,101को सूचना अवश्य दे।*सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 6 अप्रैल 2021 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,एसपी क्राइम,अपर जिलाधिकारी (नगर,वि0रा0,प्रशासन व न्यायिक)मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी अधिकारी, इन्टीगे्रटिड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर,समस्त थानावार मजिस्ट्रेट उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत निम्न निर्देश दिये गयेः-*1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 15 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। सभी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को लक्षणों के आधार पर एल-2 अस्पतालों में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों को तत्काल उपचार शुरू कराते हुये उनके सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिष्चित करें।* *2.निर्देश दिये गये कि जनपद के जिस क्षेत्र में लगातार कोविड-19 से संक्रमित मरीज पाये जा रहे हैं, मुख्य चिकित्साधिकारी उन क्षेत्रों में कोविड-19 से संक्रमित के आवास के 200 मी0 की परिधि में कोविड-19 की जाॅच हेतु सेम्पलिंग कराया जाना सुनिष्चित करें। यदि कोई भी व्यक्ति सेम्पलिंग नहीं कराता है अथवा सेम्पलिंग के दौरान कोई व्यवधान पैदा करता है तो वहाॅ के सम्बन्धित मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी पुलिस की मदद से सेम्पलिंग कराया जाना सुनिश्चित करें।* *3.निर्देश दिये गये कि जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/जिला अस्पताल में कोविड-19 की वैक्सीनेशन लगाये जाने की प्रगति कम है।वह स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक अपने स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीनेशन की प्रगति में सुधार करें।* *4.संज्ञान में आया है कि जनपद के कुछ इलाकों में लोगों के द्वारा कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगवाई जा रही है। निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/थानावार मजिस्ट्रेट उन इलाकों में जाकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक कर प्रचार-प्रसार करें तथा उन क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों को वैक्सीन लगवायें।
साथ में माक्स अवश्य लगाए दो गज की सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखे