ड्रग विभाग टीम ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर की चेकिंग, दो स्टोरों से 5-5 संदिग्ध औषधिया पकड़ी

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर में आज दिनांक 12. 01.2022 को प्राप्त शिकायत के क्रम महावीर नगर सब्जी वाली पुलिया, थाना गांधी पार्क, अलीगढ़ पर दो बगैर मेडिकल स्टोर लाइसेंस प्राप्त संचालित प्रतिष्ठानों पर सहायक आयुक्त (औषधि )अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ पूरन चंद द्वारा टीम गठित की गई टीम में श्री हेमेंद्र चौधरी औषधि निरीक्षक अलीगढ़, श्री रमेश चंद यादव औषधि निरीक्षक कासगंज,श्री दीपक कुमार औषधि निरीक्षक हाथरस एवं थाना पुलिस बल के साथ एक गोल्डी मेडिकल स्टोर संचालक दीपांशु शर्मा पुत्र श्री गंगाराम एवं देवेंद्र पुत्र श्री पप्पू निवासी होली नगला माली नगला धनीपुर अलीगढ़ एवं महावीर नगर अलीगढ़ 2—दूसरा मेडिकल स्टोर जोकि बगैर किसी नाम के था जिसका संचालक अजय कुमार पुत्र श्री देवेंद्र पाल सिंह निवासी सरोज नगर एटा चुंगी अलीगढ़ के पास भी कोई ड्रग लाइसेंस नहीं मिला दोनों मेडिकल स्टोर से लगभग एक एक लाख रुपए की बगैर बिलों के औषधियां बरामद की गई
इस दौरान दोनो मेडिकल स्टोरों से 5-5 संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच हेतु एकत्रित किए गए जिन्हें लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजा जा रहा है शेष दवाओं को माननीय न्यायालय में वाद दायर किए जाने हेतु पेश किया जाना है विवेचना उपरांत दोनों संचालन के विरुद्ध मुकदमा माननीय न्यायालय में दाखिल किया जाएगा